Result of CBSE Board 10th Class

Result of CBSE Board 10th Class

सीबीएसई दसवीं बोर्ड का परीक्षा फल घोषित -आरकेपीएस का अब्दुल हन्नान बना टापर
सीबीएसई दसवीं बोर्ड का परीक्षा फल घोषित किया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरकेपीएस गढ़वा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।स्कूल के 12बच्चे 91%से ऊपर अंक लाकर स्कूल को गौरवान्वित किया।स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दिया। उन्होंने सफलता का श्रेय शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन व छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम एवं अभिभावकों की पूर्ण सहयोग को दिया।स्कूल की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका बर्मन बतायी कि इस बार स्कूल से 292परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 289परीक्षार्थी सफल हुए।स्कूल के 12परीक्षार्थियों का रिजल्ट 91%से ऊपर रहा। अब्दुल हन्नान 95.6%,अमन सिंह 94.2%,अफरोज 93.8%,श्रेया श्रुति 93.6%,अश्विनी दुबे 93%,आकृति 92.8%, अखिलेश 92.6%, आरती 92.4%, सौरभ 92%, सुप्रिया 91.6%,मानस व हर्ष 91.2% प्राप्त किया।

Leave a Reply

Quick Navigation