CBSE 12th Class Result

CBSE 12th Class Result

आरके पब्लिक स्कूल की अलीशा बनी टॉपर :- सीबीएसई प्लस टू का परीक्षा फल आज घोषित किया गया।इस परीक्षा फल के घोषणा के बाद एक बार फिर से आरकेपीएस गढ़वा की अलीशा खातून ने अपने स्कूल के साथ-साथ जिले को गौरवान्वित किया है।अलीशा ने विज्ञान विषय में 97.6% लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।इसकी सफलता पर विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य व सभी स्कूल परिवार हर्ष व्यक्त करते हुए अलीशा को बधाई व उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडे ने बताया कि 2020 के बोर्ड की परीक्षा में अलीशा ने स्कूल एवं पूरे जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।उसके इस प्रदर्शन के पश्चात विद्यालय में अलीशा के आगे की पढ़ाई के लिए इस्कलरशिप प्रदान की थी। अलीशा शुरू से ही स्कूल की मेधावी छात्रा रही।आज एक बार फिर से उसने हम सभी को गौरवान्वित किया है।स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रियंका वर्मन हर्ष व्यक्त करते हुए हैं बताई की अलीशा ने तीन विषयों में100 में 100 अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।इस बार हमारे विद्यालय से प्लस टू (आईएससी )की परीक्षा में 50 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे उनमें से 46परीक्षार्थी सफल हुए। अलीशा के बाद विद्यालय के मुस्कान ज्योति 96.6%प्राची तिवारी को 88.2% अंक मिला।

Leave a Reply

Quick Navigation